सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

एक फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित कर संविधान स्मारक को नमन किया 15/08/2018

#72_वें_स्वतंत्रता_दिवस पर ए.बी. रोड, इंदौर स्थित #डॉ.#बाबा_साहब_अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर #एक_फिट की #मोमबत्ती जलाकर #संविधान_स्मारक को नमन किया गया । पिछले दिनों संविधान विरोधियो द्वारा संविधान की प्रति जलाने के कृत्य के खिलाफ विरोध प्रकट करने हेतु मोमबत्ती जलाई गई ।