सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

एक अपील – कोरोना काल में स्कूलों का आगामी सत्र 05/06/2020

05 जून 2020 – कोरोना काल में नर्सरी से 5वीं तक के छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सही नहीं है । आगामी सत्र मे उनके लिए स्कूल बंद ही रखे जाए । क्योंकि छोटे बच्चे सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं कर सकते । आगामी शैक्षणिक सत्र मे कक्षा 6th से 12th तक वैकल्पिक दिनों के साथ कक्षा मे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दो या अधिक ग्रुप बनाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए पढ़ाया जाये । pls कोई भी निजी स्कूल कॉपी-किताब, ड्रेस सहित स्कूल के ही बने महंगे मास्क स्कूल से ही खरीदने का दबाव पालको पर ना डाले । https://www.facebook.com/muralidhar.metange/videos/3073209072766778/