सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

इंदौर सांसद माननीय शंकर लालवानी जी को सम्मानित कर ज्ञापन सौंपा 31/03/2021

#इंदौर शहर के #सांसद माननीय शंकर लालवानी जी से सांसद कार्यालय पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) ने मुलाक़ात कर दो विषय पर चर्चा कर ज्ञापन देकर निम्नलिखित मांग की ।
1) बौद्ध समाज की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु शासकीय भूमि के आवंटन के मामले मे…..
2) शहर में किसी शासकीय-प्रशासकीय स्थान को #स्व. #पंडित_दीनानाथ_भार्गव के नाम पर करने की मांग…..
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने सांसद शंकर लालवानी जी को पंचशील दुप्पटा पहनाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र व तथागत बुद्ध की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया । साथ ही समिति ने उन्हें ज्ञापन देकर यह भी मांग की है की भारतीय संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अशोक स्तम्भ के शेरो की आकृति उकेरने वाले इंदौर के चित्रकार स्व. दीनानाथ भार्गव के नाम पर इंदौर शहर में कोई एक चौराहा, गार्डन, रोड़ या कोई आर्ट गेलरी का नामकरण किया जाए।