सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

इंदौर महापौर महोदय को संक्रांति की बधाई के साथ लाइट लेम्प पोल के लिए धन्यवाद दिया 15/01/2023

15 जनवरी 2023 – महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित मित्र संक्रांति महोत्सव मे डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, लक्की पिसे, गोलू धुरंधर व अन्य साथियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाक़ात कर समिति की तरफ से मकर संक्रांति की बधाई देते हुए आयोजन की तारीफ की तथा साथ ही तीन दिन पूर्व गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर निगम द्वारा आकर्षित चार स्थाई लाइट लेम्प पोल व कलर्ड एलईडी मेटल लाइट लगाने पर समिति ने महापौर को धन्यवाद भी दिया । ध्वज पोल को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया ।