28 मई 2022 – इंदौर में नए – नए आयोजनों के माध्यम से शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने व वायु प्रदुषण से मुक्ति सहित स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए प्रयासरत तथा प्रसव के ग्यारह दिनों बाद ही फिर से अपने दायित्व का निर्वाह करने वाली, इंदौर नगर निगम #आयुक्त के रूप में इसी माह दो वर्ष का #कार्यकाल पूर्ण करने पर इंदौर नगर निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल जी को #इंदौर_गौरव_दिवस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने पंचशील दुपट्टा ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर व निगमायुक्त की तस्वीर सहित सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, अजाक्स जिला सचिव शिक्षिका वंदना मरमट, भीमराव सरदार, सुमित गुरुचल मौजूद थे ।