सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

इंदौर नगर निगमायुक्त महोदया को दिया ज्ञापन 12/06/2020

12 जून 2020 – फुटपाथ और गलियों में असावधानी पूर्वक बिकने वाले अप्रमाणिक मास्क पर रोक लगाकर मास्क बेचने व खरीदने वाले लोगो के लिए दिशा निर्देश जारी करने तथा जागरुकता अभियान चलाने की मांग व डिस्पोजेबल मास्क फेंकने के लिए फुटपाथ पर कचरे के डिब्बो की तरह लीटरबीन बाॅक्स लगाने की मांग को लेकर इन्दौर नगर निगम आयुक्त महोदया श्रीमती प्रतिभा पाल जी के नीजी सहायक के. एल. शर्मा जी को इन्दौर निगमायुक्त के नाम ज्ञापन दिया । इस दौरान समिति के भिमा सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, आशीष भौंसले मौजूद थे ।