06 दिसंबर 2024 – डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गीता भवन चौराहा डॉ. आंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर इंदौर नगर निगम द्वारा वेस्ट टू आर्ट के तहत लगभग एक टन के लोहे के कबाड़ से प्रवेश द्वार के रूप में निर्मित साँची स्तूप द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा विधायक (विधानसभा 5) श्री महेंद्र हार्डिया जी व एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया जी की मौजूदगी में किया गया ।
द्वार के लोकार्पण के पश्चात् समिति ने महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी को ससम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया ।
साथ ही समिति ने साँची द्वार को बनाने वाले कलाकार उज्ज्वल सिंह सोलंकी जी, लोकेश सिंह राठौड़ जी, तथा
अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा जी, झोन 11 के झोनल अधिकारी श्री गीतेश तिवारी जी
उपयंत्री यातायात सुश्री मनीष राणा जी व श्री देवेंद्र तंवर जी को भी ससम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया ।
उक्त लोकार्पण अवसर पर समिति के सभी सदस्य भी मौजूद थे ।
ज्ञात रहे साँची द्वार की प्रतिकृति के निर्माण की मांग डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति द्वारा 16 मार्च 2024 को महापौर जी से की गई थी ।