सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

आदर्श शिक्षक अवार्ड 29/07/2020

29 अगस्त 2020 – शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षो से भी अधिक समय से लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कई छात्रों का जीवन सवारने वाली शासकीय अहिल्या कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुनयना शर्मा मैडम को आदर्श शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया ।