ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14 अप्रैल 2018 डॉ. आंबेडकर जी की 127 वीं जयंती पर अशोक चक्र के साथ जनजागृति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, बीजेपी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी द्वारा किया गया ।
https://goo.gl/Uq8Y64