सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

अशोक चक्र, भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि के निर्माण की मांग 24/01/2018

24 जनवरी 2018 को बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद व एमआईसी सदस्य तथा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी के माध्यम से इन्दौर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ से महापौर सचिवालय पर मुलाकात की और गीता भवन चौराहा, इन्दौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) की मार्बल से बनी प्रतिकृति के निर्माण तथा भारतीय नागरिको को प्राप्त छः मौलिक अधिकारो को मार्बल पर अंकित कराने व अशोक चक्र निर्माण की मांग की । ताकि प्रतिमा स्थल पर आने जाने वाले हर व्यक्ति को भारतीय संविधान की उद्देशिका तथा मौलिक अधिकारो की जानकारी मिल सके । एवं वह जागरूक हो सके ।