सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

अभिनेता सोनू सूद जी को सम्मानित किया गया 26/10/2021

26 अक्टूबर 2021 – “सहारा” – बेसहारो का….. गरीबो के मसीहा, मानवता की मिसाल फिल्म अभिनेता श्री सोनू सूद जी द्वारा कोरोना काल सहित वर्तमान में भी मानवता का फर्ज निभाते हुए कई असहाय, गरीब मजदूरों सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन सहित अन्य कई क्षेत्रो में मदद करने पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) इंदौर द्वारा इंदौर से मुंबई जाकर उनके निवास पर श्री सोनू सूद सर को शॉल ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र व स्मृति चिन्ह तथा “दुनिया ख्वाबों की और हकीकत जीवन की” नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अविस्मरणीय दिवस में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर), ईश्वर तायड़े, भारत निम्बाड़कर, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, लक्की पिसे सहभागी बने ।