21 नवंबर 2021 – रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम “चलो बुद्ध की ओर” में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देश-विदेश में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा वितरित करके बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एवं सीरि सिद्धार्थ गौतम movie में तथागत बुद्ध का अभिनय करने वाले फ़िल्म व टीवी सीरियल अभिनेता आदरणीय गगन मलिक जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) की तरफ से सम्मान स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, मोहन वाकोड़े मौजूद थे ।