26 दिसंबर 2020 – कोविड 19 के कारण तथा सुरक्षा दृष्टि से बंद रखे गए डाॅ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक को दिसम्बर माह से सभी अनुयायीयों के लिए दर्शन हेतु खोले जाने पर इन्दौर जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर व जन्मभूमि स्मारक के प्रशासक मा. अभय बेड़ेकर जी को डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा सम्मानित कर धन्यवाद पत्र भेंट किया गया । इसके पूर्व समिति द्वारा अक्टूबर माह में मा. अभय बेड़ेकर जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी की जन्मभूमि स्मारक को सभी अनुयायीयों के लिए दर्शन हेतु खोला जाए ।