सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

अनाथ आश्रम में जन्मदिन 17/02/2017

सूर्यदेव नगर स्थित बच्चों के अनाथ आश्रम पर मैने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन (17-2-17) मनाया, जिसमे बच्चों को पुलाव और जलेबी खिलाया गया और उनके साथ गेम खेले गए । और अंत में आश्रम की संचालिका लोट मैडम को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया । इसके बाद कर्बला की दरगाह शरीफ पर भीे लोगो को पुलाव का वितरण किया ।